Up Police: Up Police Exam Date 2024, इस तारीख को होगा Up police re exam date.

letest news Up Police Exam Date 2024
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती 2023 हेतु, लिखित परीक्षा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में आयोजित करना प्रस्तावित था।परीक्षा की तिथि 17 फरवरी 2024 एवं 18 फरवरी 2024 को दो-दो पालियो में आयोजित करना सुनिश्चित हुआ था। जिसके द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस में लगभग 60000 + पदो पर भर्ती के लिए पूरे प्रदेश में OMR based लिखित परीक्षा कराया जाने का निश्चित था।निश्चित तिथि के आधार पर परीक्षा नियमानुसार परीक्षा को कुशल तरीके से आयोजित करने का प्रयास किया गया परंतु परीक्षा का बड़े अस्तर पर लीक होने , नकल माफिया के पड़ेे जाने और परीक्षा में धांधली के आरोप लगेे के कारण,विद्यार्थियों द्वारा विरोध प्रदर्शन होने लगे। यह विरोध प्रदर्शन बड़े स्तर पर लखनऊ की इको गार्डन में हफ्तों तक चला। जिसमें कोचिंग के अध्यापकों का सहयोग मिला , इस विरोध प्रदर्शन का संज्ञान लेते हुए भरती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से नकल के साक्ष प्रस्तुत करने का मौका भी दिया। साक्ष की पुष्टि करने के बाद भरती बोर्ड को परीक्षा में नकल के सबूत प्राप्त हुए जिस कारण से परीक्षा को निरस्त किया गया और इसका आधिकारिक सूचना उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ अपने सोशल मीडिया X पर इस परीक्षा को रद्द करने और आगामी 6 महीने के अंदर परीक्षा सकुशल करने का आश्वासन दिया।
Ro Aro official re exam Date Notice pdf
UP Police Re-Exam Date
उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा की तिथि घोषित करने में हो सकती है देरी क्योंकि अभी तक किसी भी परीक्षा कराने वाली एजेंसी का चयन नहीं किया जा सकता,साथी साथ उत्तर प्रदेश में चुनाव का माहौल होने के साथ-साथ मतगणना की पूरी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई है। ऐसे में तिथि का निश्चय नहीं हो पा रहा है ।ऐसे में coaching द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है कि UP police constable Re exam date 2024 जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजन करने की संभावनाएं लगाई जा रही हैं।
Top 25 Topic for UPSSSC PET Exam
Up police constable का परीक्षा कब होगा ?
लाखों छात्रों पूछ रहे है कि up police constable का नया परीक्षा कब होगा?आपको बता दें कि up police constable re exam date 2024,की अभी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।उम्मीद लगाई जा रही है कि मैं महीने के मध्य में परीक्षा की तिथि घोषित की जा सकती है।शिक्षण संस्थाओं द्वारा उम्मीद लगाई जा रही है की परीक्षा का तिथि जुलाई के अंत सप्ताह में परीक्षा की तिथि निश्चित हो सकती है ।
आधिकारिक सूचना प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश भारती बोर्ड के ऑफिशल साइट पर विजिट करें ।