RO/ARO Exam Date: परीक्षा की तिथि तय होने में हो सकती है देरी।
ro aro re exam date 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वर्ष 2024 के कैलेंडर में एक परीक्षा निरस्त और 5 परीक्षाएं स्थगित होने के बाद आयोग के दिए अब प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की प्राथमिकता है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था होने के बाद ही आयोग निरस्त और स्थगित की गई परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित करेगा। ro aro exam 2024 की संभावित माह सितंबर- अक्टूबर में आयोजित की जा सकती है
ro aro re exam date
समीक्षा अधिकारी (Ro), सहायक समीक्षा अधिकारी(Aro) प्रारंभिक परीक्षा 2023 में पेपर लीक की घटना आयोग के लिए बड़ा झटका साबित हुआ अभ्यर्थियों के दबाव के कारण शासन को अपने हाथ में जांच लेनी पड़ी और परीक्षा निरस्त करनी पड़ी, 11 फरवरी 2024 को हुई इस परीक्षा के बाद अगली बड़ी परीक्षा पीसीएस प्री 2024 थी जो आयोग के कैलेंडर में 17 मार्च को प्रस्तावित थी, समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कैंसिल हो जाने के कारण जो विद्यार्थी पीसीएस फ्री में भी आवेदन किया थे, समीक्षा अधिकारी की पेपर लीक होने के कारण और भारी विरोध होने के कारण विद्यार्थी की परीक्षा की तैयारी काफी प्रभावित हुई थी। विद्यार्थियों की विशेष मांग पर पीसीएस प्री की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है इसकी नई तिथि जल्द ही, प्रकाशित की जाएगी।
Samiksha Adhikari Re exam date 2024
जीस तरह से ro aro प्रारंभिक परीक्षा की दोनों पारियों में परीक्षा से पहले व्हाट्सएप पर पेपर वायरल हुई थे उसने आगामी परीक्षाओं में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा को लेकर आयोग के लिए चुनौती बड़ा दी है ऐसे में आयोग की प्रारंभिकता अब प्रश्न पत्रों की सुरक्षा हो गई।
Best 25 UPSSSC PET IMPORTANT TOPIC
up pcs exam date 2024
Up pcs pre exam date 2024:यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को स्थगित परीक्षा, जो जुलाई और अगस्त में संभावित है। आंतरिक सूचनाओं के आधार पर ऑफिशलयल तारीख जल्द से जल्द प्रकाशित की जाएगी विद्यार्थियों से अनुरोध है कि वह अपनी तैयारी निरंतर करते रहे।
” निरस्त और स्थगित परीक्षाओं की नई तिथियां घोषित होने में लग सकता है समय”: लोक सेवा आयोग इलाहाबाद
इसके अलावा आयोग ने पीसीएस फ्री के बाद 22 मार्च को प्रस्तावित स्टाफ नर्स प्रारंभिक परीक्षा 7 अप्रैल को प्रस्तावित सहायक नगर नियोजन प्रारंभिक परीक्षा 9 अप्रैल को प्रस्तावित ओपन निजी सचिव परीक्षा और 24 अप्रैल को प्रस्तावित स्टाफ नर्स एलोपैथी परीक्षा विस्थापित कर दी।
ro aro syllabus
ऑफिशल सिलेबस यहां से डाउनलोड करें