Kumbh Mela/कुंभ मेला/Maha kumbh: कब और कहाँ लगेगा अगला महाकुंभ–Full Detail

Table of Contents

 Kumbh Mela/ कुंभ के बारे में

MahaKumbh Mela / महाकुंभ मेला
MahaKumbh Mela / महाकुंभ मेला
Mahakumbh Mela:कुंभ मेला सनातन धर्म का एक महात्पूर्ण पर्व है कुंभ मेला सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में एक है, जिसमें करोड़ श्रद्धालु कुंभ स्थल प्रयागराज (इलाहाबाद), हरिद्वार, उज्जैन, नासिक में एकत्रित होते हैं और नदी में स्नान करते हैं इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति 12वें वर्ष तथा प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्षों के अंतराल में अर्धकुंभ भी होता है और 12 साल पर महाकुंभ का आयोजन होता है , प्रयागराज में वर्ष 2013 में महाकुंभ और वर्ष 2019 में अर्धकुंभ का आयोजन किया गया था, इन चारों पवित्र स्थलों में विशेष महत्व प्रयागराज के कुंभ का होता है, यह मेला 45 दिनों तक चलने वाला मेला है जो जनवरी माह के मकर संक्रांति से शुरू होता है पहला शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन होता है

kumbh mela kaha lagta hai?

  1. प्रयागराज (इलाहाबाद)https://youtu.be/tDJDN5M_-yo?si=gE7Mls5MfTPn7_xm
  2. हरिद्वार,
  3. उज्जैन,
  4. नासिक

 

Kumbh Mela is a great festival of Sanatan Dharma. Kumbh Mela is one of the biggest religious events, in which crores of devotees gather at the Kumbh site Prayagraj (Allahabad), Haridwar, Ujjain, Nashik and take bath in the river at each of these places. Ardha Kumbh also takes place in the 12th year and in the interval of six years between the two Kumbh festivals in Prayag and Maha Kumbh is organized every 12 years, Maha Kumbh was organized in Prayagraj in the year 2013 and Ardha Kumbh in the year 2019, these four holy places Kumbh of Prayagraj has special significance, this fair lasts for 45 days which starts from Makar Sankranti in the month of January. The first royal bath takes place on the day of Makar Sankranti.

”आस्था, विश्वास, सौहार्द
एवं
मिलनसारिता का पर्व है कुम्भ ”

faith, trust, harmony
And
Kumbh is the festival of sociability

अगला कुंभ मेला/ next Kumbh Mela 

NEXT KUMBH MELA
NEXT KUMBH MELA

 

आखरी बार प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ 2013 में लगा था और अर्ध कुंभ का भव्य आयोजन वर्ष 2019 में प्रयागराज के संगम पर किया गया था। अब इसके बाद अगला  महाकुंभ मेला 2025 में इलाहाबाद (प्रयागराज) के पवित्र धरती संगम पर आयोजित किया जायेगा।

The last time the Purna Mahakumbh was organized in Prayagraj was in 2013 and the grand event of Ardh Kumbh was organized in the year 2019 at the Sangam of Prayagraj. Now after this, the next Maha Kumbh Mela will be organized in 2025 at the sacred Dharti Sangam in Allahabad (Prayagraj).

यानी: मेष राशि के चक्र में बृहस्पति, सूर्य और चन्द्रमा के मकर राशि में प्रवेश करने पर अमावस्या के दिन कुंभ पर्व प्रयागराज में आयोजित किया जाता है.

That is: Kumbh festival is organized in Prayagraj on the new moon day when Jupiter, Sun and Moon enter Capricorn in the cycle of Aries.

#महाकुंभ 2025 स्नान की तारीखें/ Mahakumbh 2025 bathing dates

1.2025 में महाकुंभ का पहले शाही स्नान 14 फरवरी को मेकरसंक्रांति पर्व पर स्नान होगा।

The first royal bath of Mahakumbh in 2025 will take place on Maker Sankranti festival on 14th February.

https://youtu.be/VUev_TjkwjQ?si=TgD2SKxYpVNHOKSa

https://youtu.be/NtX9BF1Sl80?si=AnbygkvCJpF5djQy

2. दूसरा शाही स्नान 29 जनवरी 2025 को मोनी अमावस्या पर होगा।

 The second royal bath will take place on Moni Amavasya on 29 January.

3. तीसरा शाही स्नान 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर होगा।

The third Shahi Snan will take place on Basant Panchami on 3rd February.

अन्य स्नान

• 4 फरवरी 2025 को अचला सप्तमी का स्नान।

• 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ कल्पवास का समापन होगा।

• 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि का आखिरी स्नान।

इस प्रकार महाकुंभ में पूरे 45 दिन चलने वाला मेले में तीन साही स्नान 21 दिन में पूरे होते हैं महाकुंभ में कुल 7 प्रमुख स्नान होंगे।

महाकुंभ कितने वर्ष में होता है?

  • पूर्ण कुंभ मेला; यह हर 12 साल में आता है. इसे भारत में 4 कुंभ यानी प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में आयोजित किया जाता है. 12 साल के अंतराल में इन 4 कुंभ में इस मेले का आयोजन बारी-बारी से होता है.
  • अर्ध कुंभ मेला: इसका अर्थ है आधा कुंभ मेला जोकि हर 6 साल में दो स्थानों हरिद्वार और प्रयागराज में होता है.

♥READ MORE- ABOUT PEN STAND

Complete Kumbh Mela; It comes every 12 years. It is organized in 4 Kumbhs in India i.e. Prayagraj, Haridwar, Nashik and Ujjain. This fair is organized alternately in these 4 Kumbhs at an interval of 12 years.

  • Ardh Kumbh Mela: It means half Kumbh Mela which takes place every 6 years at two places, Haridwar and Prayagraj.

माघ कुंभ मेला: माघ कुंभ मेला हर साल माघ के महीने में प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।

UP TOURISM;

चलो कुम्भ चलो: ‘यूपी नहीं देखा तो इंडिया नहीं देखा’ #upnahidekhatohindianahidekha. UNISCO कुम्भ को विश्व धरोहर के रूप में शामिल किया 

 

 टेंट सिटी/ UNIQUE Tent city

प्रयागराज में संगम तट पर सबसे बड़े मेले महाकुंभ-2025 की तैयारियां तेज हो गई हैं। मेले में देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को सुव्यवस्थित तरीके से स्नान, ध्यान के साथ ठहरने के इंतजाम किए जा रहे[ Arrangements are being made for crores of devotees coming from India and abroad to stay for bathing and meditation in an organized manner.] हैं। इसी क्रम में पर्यटन विभाग ने अरैल में 100 हेक्टेयर में टेंट सिटी सजाने की तैयारी की है। इसमें करीब 60 दिनों तक दो हजार बेड की व्यवस्था होगी।

कुंभ मेला प्राधिकरण अरैल में 100 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराएगा। यहां विला, सुपर डिलक्स और डिलक्स श्रेणी में अलग-अलग सुविधाएं मिलेंगी। फूड कोर्ट, वैलनेस सेंटर, यज्ञशाला आदि की भी व्यवस्था रहेगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2013 में प्रयागराज में जनवरी, फरवरी और मार्च में कुल लगभग आठ करोड़ श्रद्धालु आए थे। 2019 में अर्द्धकुंभ में तीन महीने में 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए थे।

ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावनाओं को देखते हुए तेजी से विकास कार्य शुरू करा दिए गए हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या ठहरने की होती है। पर्यटन विभाग ने इसे देखते हुए ऑनलाइन आवास सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों से भी एमओयू किया है। पर्यटन विभाग की ओर से टेंट कालोनी भी बनाई जाएगी। महाकुंभ में टेंट सिटी के लिए तैयारी तेजी से शुरू हो गई है।

PRAYAGRAJ NEWS

इसके अलावा टेंट, तंबू, कनात से लेकर शौचालयों के निर्माण तक होने हैं। सफाई से लेकर सुरक्षा, संरक्षा की भी व्यवस्था भी इसी राशि से होगी। वैसे महाकुंभ को लेकर कुल लगभग 33 हजार करोड़ रुपये का जिले में निवेश होने जा रहा है।

इसमें रेलवे, एयरपोर्ट, हाईवे, पुल, रिंग रोड, डिजिटल म्यूजियम, रोपवे, शहर की सड़कें-चौराहे, गांवों की सड़कें, बाजारों के सौंदर्यीकरण, सुदृढ़ीकरण के कार्य शामिल हैं। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि कुंभ मेला बसाने के लिए अलग बजट स्वीकृत होगा। विभिन्न विभाग भी अपना बजट देंगे।

Prayagraj mein 5 ghumne ki jagah

 

  • शंकर विमान मण्डपम
  • श्री वेणी माधव
  • संकटमोचन हनुमान मंदिर
  • मनकामेश्वर मंदिर
  • भारद्वाज आश्रम
  • विक्टोरिया स्मारक
  • प्रयाग संगीत समिति
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय
  • पब्लिक लाइब्रेरी
  • गंगा गैलरी
  • श्री अखिलेश्वर महादेव
  • आनंद भवन
    चन्द्रशेखर आजाद पार्क
    खुसरो बाग

Booking

अगर आप 2025 के महाकुंभ में आने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपके लिए एक ठहरने का उत्तम व्यवस्था कर रहे हैं। हमारा लोकेशन महाकुंभ मेले से एक किलोमीटर की दूरी पर होमस्टे है हमारे होमस्टेज से कुंभ में आसानी से पहुंच सकते है।

किसी भी जानकारी एवं ठहरने के तैयारी हमारे इंस्टाग्राम / EMAIL आईडी पर मैसेज करें

INSTAGRAM-।https://instagram.com/meraapryaagraaj?utm_source=qr&igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg%3D%3D

 https://knowledgepointajay.com/

FAQ 

अगला कुंभ मेला कहां लगेगा 2025?

ANS.- अगला महाकुंभ प्रयागराज[ kumbh mela allahabad]में 2025 में लगेगा
कुंभ मेला कब है 2025?
ANS.- कुंभ मेला 2025 में प्रयागराज में अयोजित होगा जनवरी में मकर संक्रांति से महाशिवरात्री प्रति

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि knowledgepointajay.com  किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

Leave a Comment